Indore: Jabalpur and Jaipur flights cancelled, passengers create ruckus

इंदौर एयरपोर्ट
– फोटो : amar ujala digital

विस्तार


इंदौर में इंडिगो एयर लाइंस की दो उड़ानें रविवार निरस्त हो गई। इसके बाद यात्रियों ने हंगामा किया। पिछले माह भी एयर लाइंस ने कुछ शहरों की उड़ानें निरस्त की थी। जबलपुर और जयपुर की उड़ान निरस्त करने की जानकारी जब यात्रियों को दी गई तो उन्होंने हंगामा किया। तकनीकी कारणों से उड़ान निरस्त होने के बारे में स्टाॅफ बोलता रहा, लेकिन यात्री संख्या कम होने के कारण अक्सर कंपनियां उड़ान निरस्त कर देती है।

विमानतल से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह सात बजे इंडिगो का विमान जयपुर से इंदौर आता है और फिर 7.20 बजे फिर जयपुर जाता है, लेकिन विमान जयपुर से ही इंदौर नहीं आया। जो यात्री विमान में सफर करने के लिए विमानतल पहुंचे, उन्हें उड़ान निरस्त होने का पता चला तो उन्होंने हंगामा कर दिया। यात्रियों को रात की उड़ान का विकल्प दिया गया। कुछ यात्रियों ने पैसा वापास ले लिया।

इसके अलावा एक उड़ान इंदौर से जबलपुर के लिए आती है। जबलपुर जाने वाला विमान रात को बैंगलुरु से इंदौर आता है और सुबह साढ़े सात बजे जबलपुर जाता है, लेकिन यह विमान देर रात तक इंदौर पहुंचा  और तकनीकी खराबी के कारण सुबह जबलपुर नहीं जा सका। नाराज यात्रियों ने जब हंगामा किया तो उन्हें  टिकट का पैसा वापस दिया गया,क्योकि जबलपुर के लिए दिनभर में एक ही उड़ान रहती है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें