Indore: Craze for cricket prevailed in Indore, silence on the streets, watched the match with screens installe

एमजी रोड पर लगी स्क्रीन पर देखा मैच।
– फोटो : amar ujala digital

विस्तार


इंदौर में क्रिकेट की दीवानगी खेलप्रेमियों के सिर चढ़ कर बोली। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले गए फायनल मैच में टीम इंडिया की जीत के लिए मंदिरों में प्रार्थना की गई। शहर के चौराहों पर स्क्रीन लगाकर फायनल मुकाबला देखा गया।

एमजी रोड पर ट्रेजर आईलैंड माॅल के सामने एक बड़ी स्क्रीन पर लोगों ने मैच का लुत्फ लिया। दोपहर में दो बजे जैसे ही मैंच शुरू हुआ तो सड़क पर सन्नाटा पसर गया। गलियां भी सूनी हो गई थी। चौराहों पर जहां स्क्रीन लगी थी, वहां खेल प्रेमियों का शोर था। भारतीय बल्लेबाजों के चौके हो या आस्ट्रेलिया टीम के विकेट। लोगों ने नाचकर और नारे लगाकर उस पल को जिया।

बीआरटीएस काॅरिडोर पर दोपहर में दोपहर में कर्फ्यू जैसा नजारा था। पूरी सड़क खाली हो गई थी। तीन पुलिया, कुलकर्णी नगर, बजरंग नगर, विजय नगर में चौराहों पर लगी स्क्रीन पर लोग एक साथ मैच देख रहे थे। पिलियाहाना ब्रिज के बोगदे में भी बड़ी स्क्रीन लगाई गई थी।

विकेट पर फूटे पटाखे

आस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाजों के विकेट गिरने पर भी लोगों ने पटाखे छोड़कर खुशियों का इजहार किया। दस अेावर में आस्ट्रेलिया के तीन विकेट गिर गए थे। तीन पुलिया चौराहे पर विकेट गिरते ही ढोल बजाए जा रहे थे और क्रिकेट देखने वाले नाच रहे थे। भारत जब जीत के करीब आने लगा तो स्क्रीन पर मैच देखने वालों की भीड़ और बढ़ गई,लेकिन जब आस्ट्रेलिया जीत की तरफ बढ़ा तो क्रिकेट प्रेमियों में मायूसी छा गई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *