Cricket World Cup final india vs australia match live telecast open theatre screen

इस तरह के ओपन स्क्रीन पर दिखाया जाएगा मैच।
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर

विस्तार


बात क्रिकेट की हो तो इंदौर के नागरिकों का जुनून देखते ही बनता है। इंदौर में जब भी क्रिकेट मैच खेले जाते हैं तो नए रिकार्ड बनते हैं। इस बार तो बात ही कुछ और है। इस बार भारत क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में है और इंदौर में इसके लिए खास तैयारियां चल रही हैं। ऑस्ट्रेलिया के साथ भारतीय टीम की फाइन में भिड़ंत होगी। इस मैच को देखने के लिए मॉल, मल्टीप्लेक्स, होटल्स और कई संस्थाएं भी खास तैयारियों में जुटी हुई हैं। वर्ल्ड कप फाइनल का मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। अब तक टीम इंडिया  क्रिकेट वर्ल्ड कप में अजेय रही है। इस वजह से क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है। फाइनल मुकाबले के लिए शहर में खास तैयारियां की गई हैं। शहर के कई इलाकों में क्रिकेट प्रेमी बड़ी स्क्रीन और साउंड सिस्टम लगाएंगे। इससे वहां पर स्टेडियम जैसा माहौल फील होगा। 

इंदौर में हैं इतनी जबरदस्त तैयारियां

1. कई मल्टीप्लेक्स में इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले का लाइव प्रसारण किया जाएगा। 

2. ज्यादातर रेस्टोरेंट में पहले से ही सभी मैच दिखाए जा रहे हैं। 

3. बाकी होटल और रेस्टोरेंट्स ने भी मैच दिखाने के लिए बड़ी स्क्रीन्स लगवा ली। 

4. छप्पन दुकान पर भी बड़ी स्क्रीन लगवाई जा रही है। 

5. शहर के मॉल्स में भी बड़ी स्क्रीन पर लाइव स्ट्रीमिंग के इंतजाम किए गए हैं।

6. शहर की कई व्यापारिक और सामाजिक संस्थाएं भी लाइव स्ट्रीमिंग से मैच दिखाएंगी। 

7. यशवंत क्लब जैसे प्रमुख क्लब भी मैच का आयोजन करेंगे। 

टीम इंडिया की जर्सी में नजर आएगा 56 दुकान का स्टाफ

छप्पन दुकान पर भी एसोसिएशन के सचिव गुंजन शर्मा का कहना है कि भारत एक बार फिर से वर्ल्ड कप जीतने की ओर अग्रसर है। फाइनल मैच के खास मौके के लिए बड़ी स्क्रीन लगवाई जा रही है। हम यह भी प्रयास कर रहे हैं कि टीम इंडिया को चीयरअप करने के लिए पूरा स्टाफ भी टीम इंडिया की जर्सी में नजर आए।

शहर के मॉल्स में खरीदी के साथ क्रिकेट का रोमांच

शहर के मॉल्स भी वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले के लिए तैयार हैं। खरीदी करते हुए दर्शक मैच की कोई भी बॉल न मिस करें इसलिए सी-21, मल्हार मेगा मॉल, ट्रेजर आईलैंड में बड़ी स्क्रीन पर लाइव स्ट्रीमिंग के इंतजाम किए गए हैं। सी-21 के अमित अरोरा ने बताया, हमारे यहां के क्लब और रेस्टोरेंट में भी क्रिकेट मैच में लगने वाले चौके-छक्कों और विकेट पर अलग-अलग स्कीम और टीम इंडिया के जीतने पर डिस्काउंट भी दिया जाएगा। मॉल के सामने से गुजरने वाले भी बाहर से ही मैच देख सकेंगे।

संस्थाओं ने भी की तैयारी

शहर के कई व्यापारिक और सामाजिक संगठनों ने भी फाइनल मैच के लिए तैयारी कर ली है। एआईएमपी (एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज, एमपी) के सचिव तरुण व्यास ने बताया, पोलोग्राउंड स्थित ऑफिस में बड़ी स्क्रीन लगाकर मैच दिखाएंगे। इडमा ( इंडियन ड्रग मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन) के सचिव अजय सिंह बासुंदी ने बताया, सभी मेंबर्स के लिए कार्यालय में क्रिकेट देखने का इंतजाम किया है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें