
राधा के परिजनों से पूछताछ करती पुलिस
– फोटो : संवाद
विस्तार
अलीगढ़ में थाना गंगीरी के गांव मझोला निवासी 30 वर्षीय राधा देवी पत्नी विपिन कुमार ने बताया कि 17 नवंबर की रात को पति व जेठ के बीच शराब पीकर झगड़ा हो गया। राधा देवी ने पति को झगड़ा करने से मना किया तो उसने नशे में उसको पीट दिया। इसके बाद रात को तो राधा बच्चों के साथ सो गई, लेकिन शनिवार की सुबह आठ बजे के करीब कमरे में आकर फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली।
पति ने राधा देवी के शव को ऊपरी मंजिल से नीचे उतार कर चारपाई पर लिटा दिया। इसके बाद वह भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राधा देवी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। राधा देवी के मायके वालों को सूचित कर दिया गया है। राधा अपने पीछे दो बेटों को रोते बिलखते छोड़ गई है।