Railways launched campaign and freed land worth nine crores rupees in Agra

आगरा किला स्टेशन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में रेलवे की टीम ने विशेष अभियान चलाया। अभियान के तहत 5500 वर्गमीटर जमीन खाली कराई। इसकी कीमत करीब नौ करोड़ रुपये है। इसके साथ ही दोबारा अतिक्रमण पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

रेलवे वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि डीआरएम तेजप्रकाश अग्रवाल और वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त अनुभव जैन की अगुवाई में अभियान चलाया गया। आगरा किला स्टेशन में एसएसई ब्रिज लाइन कार्यालय के पास अवैध रूप से धार्मिक स्थल बना था। 500 वर्ग मीटर जमीन पर यह था। 

यह भी पढ़ेंः- ब्रज रज उत्सव: सीएम योगी के जाने के बाद शुरू हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सिलसिला, देखकर दर्शक हुए रोमांचित

कीमत करीब पांच करोड़ रुपये है। कई बार नोटिस देने के बाद रविवार को ध्वस्त कर दिया गया। फतेहपुर सीकरी स्टेशन में गेट संख्या 39-40 तक 5000 वर्गमीटर जमीन पर अवैध कब्जे थे। कीमत करीब चार करोड़ रुपये है। खाली कराया गया। दोबारा अतिक्रमण पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें