itbp trades man recruitment fraud, Solvers of Varanasi had given the examination, bail was given to all four c

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कानपुर में 32वीं वाहिनी भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) की ट्रेड्स मैन भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों की जगह वाराणसी के साॅल्वरों ने परीक्षा दी थी। इसका खुलासा उन चार अभ्यर्थियाें ने पुलिस पूछताछ में किया है, जिनको गुरुवार को महाराजपुर स्थित 32वीं वाहिनी आईटीबीपी मुख्यालय पर चल रही भर्ती प्रक्रिया के दौरान बॉयोमीट्रिक मिलान न होने पर पकड़ा गया था। हालांकि चारों अभ्यर्थी सॉल्वरों के नाम नहीं बता सके हैं।

वहीं, पुलिस ने इतने गंभीर अपराध में कमजोर तहरीर के चलते चारों को थाने से निजी मुचलके पर छोड़ दिया है। अक्तूबर में लखनऊ के बिजनौर स्थित आईटीबीपी के पास स्थित केंद्र पर ट्रेड्स मैन व कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसमें फिरोजाबाद के तीन अभ्यर्थियों और एटा के एक अभ्यर्थी के स्थान पर सॉल्वरों ने परीक्षा दी थी। अभ्यर्थियों ने पुलिस को बताया कि परीक्षा केंद्र के बाहर उनकी मुलाकात सॉल्वरों से हुई थी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें