MP Election: On his 78th birthday Kamal Nath says Sanjay Indira had lost even after vote percentage increased

पीसीसी चीफ कमलनाथ को बधाई देते कांग्रेस के नेता-कार्यकर्ता
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ शनिवार 77 साल के हो गए हैं। उनके जन्मदिन पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। श्यामला हिल्स सिविल लाइन स्थित उनके सरकारी बंगले पर कार्यकर्ताओं का जमावड़ा सुबह से ही लगना शुरू हो गया था। प्रदेश भर के कांग्रेस कार्यकर्ता यहां अपने प्रदेश अध्यक्ष को बधाई देने पहुंचे थे। नाथ ने भी इस मौके पर सभी से मुलाकात कर आभार जताया। ऐसा माना जा रहा है कि अगर कांग्रेस की सरकार बनने पर कमलनाथ सीएम बनते हैं तो वे एमपी में संभवत: अब तक के सबसे उम्रदराज सीएम होंगे।

वोट प्रतिशत पर कही बड़ी बात

पीसीसी चीफ ने मतदान प्रतिशत को लेकर भी बड़ी बात कही है। उनसे पत्रकारों ने जब शुक्रवार को हुए रिकॉर्ड मतदान प्रतिशत के बारे में सवाल किया। इस पर उन्होंने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ने से कोई अंदाजा लगाया नहीं जा सकता है। ये सब फालतू बातें हैं। उन्होंने कहा कि वे 45 सालों से चुनाव देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि 1977 में भी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ा था। लेकिन बावजूद इसके संजय गांधी और इंदिरा गांधी हार गए थे।

तीन दिसंबर का इंतजार

इधर, पत्रकारों से चर्चा करते हुए चुनाव परिणाम पर कमलनाथ ने कहा कि तीन दिसंबर का इंतजार करो। उन्होंने कहा कि उन्होंने सभी प्रत्याशियों से ऐसे सभी अधिकारियों की सूची मंगवाई है जिन्होंने निष्पक्ष काम नहीं किया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कई जगह से उन्हें कलेक्टर की भी शिकायत मिली है। शराब और पैसा बांटा गया है। लोगों ने उन्हें वीडियो भेजे हैं। उन्हें वीडियो कॉल करके दिखाया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *