
भोपाल स्मार्ट सिटी कार्यालय
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुक्रवार सुबह 7 बजे शुरू हो गया। मतदान को बाधा रहित और पारदर्शी बनाने के लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी की है। पोलिंग बूथ पर बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए वॉलिंटियर तैनात किए है। इसके अलावा पारदर्शी मतदान के लिए पोलिंग बूथ की वेबकास्टिंग की लाइव फीड और सीसीटीवी से मॉनीटरिंग की जा रही है। भोपाल कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह के निर्देशन में स्मार्ट सिटी के अत्याधुनिक कंट्रोल रूम से जिले की संपूर्ण मतदान प्रक्रिया पर नजर रखी जा रही है। कंट्रोल रूम में मतदान केंद्रों से वेबकास्टिंग की लाइव फीड को दलों द्वारा सतत मॉनिटर किया जा रहा है एवं मतदान केंद्रों पर निगरानी रखी जा रही है। इसी के साथ विभिन्न प्रकार के रिस्पांस सिस्टम कंट्रोल रूम में स्थापित किए गये है। जिससे किसी भी तरह की समस्या से बिना देरी निपटा जा सके। इसी के साथ कंट्रोल रूम में मत प्रतिशत का भी कंपाइलेशन किया जा रहा।