MP Election 2023: Case registered against six including Congress candidate's brother in assault case

घटना की जानकारी देते पुलिस अधिकारी।
– फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार


ग्वालियर दक्षिण से कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक के भाई प्रशांत पाठक सहित उनके दर्जन भर से ज्यादा लोगों पर एक भाजपा कार्यकर्ता से मारपीट करने और छीना-झपटी करने का मुकदमा माधवगंज थाने में दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है। भाजपा कार्यकर्ता पिंटू उर्फ राघवेंद्र जाट की शिकायत पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है।

ग्वालियर दक्षिण के कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक ने इसे द्वेष पूर्ण कार्रवाई बताया है। उनका कहना है कि भाजपा के लोग रात अंधेरे में मतदाताओं को पैसे और शराब बांट रहे थे। पुलिस को बार-बार इसकी जानकारी दी गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। तब उनके कार्यकर्ताओं में ऐसे लोगों को पकड़ा है और उन्हें पुलिस थाने में छोड़ा है। प्रवीण पाठक का आरोप है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के इशारे पर भाजपा प्रत्याशी नारायण सिंह कुशवाह को फायदा पहुंचाने के लिए यह सब किया जा रहा है, लेकिन वह अपने मतदाताओं पर भरोसा करते हैं और तीन दिसंबर को वो भारी बहुमत से विजयी होंगे।

उन्होंने ग्वालियर पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल और अन्य अधिकारियों पर बीजेपी के नेताओं के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया है। वहीं, पुलिस अधीक्षक का कहना है कि यह मामला जांच के दायरे में है। पुलिस किसी को भी अनावश्यक रूप से फंसाने या केस लादने का काम नहीं कर रही है। पिंटू जाट की शिकायत पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *