मध्यप्रदेश में आज मतदान हो रहा है। 60 प्रतिशत से ज्यादा लोग अपने मतों का उपयोग कर चुके हैं। इस दौरान कई अनोखी तस्वीरें भी सामने आई हैं। कहीं हाथ नहीं होने पर भी कर्तव्य से चूके नहीं, पैरों की मदद से वोट डाला तो कहीं 30 इंच के मतदाता सुर्खियों में है। 

बता दें कि मंडला जिले के खंडदेवरा गांव के नन्हे मतदाता कैलाश ठाकुर पहली बार मतदान कर रहे हैं। इनके बारे में बता दें कि वे महज 30 इंच के हैं और कक्षा 9वीं तक उन्होंने पढ़ाई की है। पहली बार मतदान करके वे काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। आज वे मतदान करने अपनी बहन के साथ केंद्र तक पहुंचे। जिले की बात करें तो यहां की तीन विधानसभा में 945 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदाता 7 लाख 93 हजार 300 हैं। इनमें महिला मतदाताओ की संख्या पुरुषों से ज्यादा है। 90 पिंक बूथ बनाए गए हैं, जहां इन बूथों की जिम्मेदारी महिलाओ के हाथों है। वहीं मंडला जिले में नए मतदाता 37 हजार के करीब हैं। 

 




दूसरी तस्वीर इंदौर से आई थी जहां पैरों से मतदान किया गया। पैरों पर स्याही लगाई गई। पैरों से हस्ताक्षर किए गए। इंदौर की विधानसभा क्रमांक दो में ये नजारा देखने को मिला। दोनों हाथ नही होने के बाद भी अपना काम खुद करने वाले विक्रम अग्निहोत्री ने वोट डाला। उनका कहना है कि मतदान करना बहुत जरूरी है। मैं हमेशा मतदान करता हूं। उन्होंने लोगों से मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। 

साढ़े तीन फीट के 56 वर्षीय मतदाता ने किया मतदान

सीहोर के ग्राम मुगीसपुर में साढ़े तीन फीट के 56 वर्षीय मतदाता  समीउल्लाह ने मतदान किया ओर सभी से मतदान करने की अपील की। सीहोर में 3:00 तक जिले की चारों विधानसभा में मतदान प्रतिशत टोटल 63.53 रहा। सबसे ज्यादा बुधनी विधानसभा क्षेत्र में 66.99 प्रतिशत रहा। इसके अलावा सीहोर 61.45 प्रतिशत, आष्टा 62.20 प्रतिशत, इछावर 63.00 प्रतिशत रहा।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें