MP Election: Heated debate between collector and Congress candidate

कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक ग्वालियर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह में बहस हो गई।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


विधानसभा चुनाव की मतदान के अंतिम दौर में ग्वालियर की दक्षिण विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक और ग्वालियर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के बीच तीखी झड़प हो गई। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि मतदान में देरी होने के कारण कलेक्टर और कांग्रेस प्रत्याशी के बीच काफी बहस हुई।

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें ग्वालियर दक्षिण विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक और ग्वालियर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के बीच जमकर बहस होती नजर आ रही है। यह वीडियो दक्षिण विधानसभा के अवार्डपुरा स्थित शासकीय हाईस्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र का बताया जा रहा है। जहां वोट डालने के लिए बड़ी संख्या में मतदाता घंटे से इंतजार करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं।

वायरल वीडियो के अनुसार क्षेत्र में हो रही धीमी गति से मतदान की शिकायत लेकर जब कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक ग्वालियर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के पास पहुंचे तो दोनों के बीच खासी बहस होने लगी। प्रवीण पाठक का कहना था कि दोपहर 2:00 बजे से लोग लाइन में लगकर मतदान होने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन समय बीतने के बाद भी अब तक मतदान क्यों नहीं हो रहा है। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने कॉलेज कलेक्टर पर भाजपा के समर्थन में कार्य करने का आरोप लगाते हुए भी कांग्रेस प्रत्याशी नजर आ रहे हैं।

कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह का कहना है कि प्रशासन अपना कार्य ठीक से कर रहा है। इस दौरान लाइन में लगे लोगों का कहना था कि वह दोपहर 2:00 बजे से लाइन में लगकर अपने मतदान के लिए इंतजार कर रहे हैं लेकिन शाम को समय अवधि खत्म होने के बावजूद मतदान नहीं हो पाया है। इस दौरान वीडियो में भी प्रशासन पर जबरदस्ती मतदान में देरी कराने का आरोप भी लगा। 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें