
Kanpur Warden Scandal
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कानपुर में काकादेव कोचिंग मंडी स्थित गर्ल्स हॉस्टल की वार्डन की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी के भाई और दो दोस्तों को भी पुलिस ने जांच और फोरेंसिंक जांच रिपोर्ट के आधार पर गिरफ्तार किया है। वारदात में मुख्यारोपी टिफिन डिलीवरी बॉय अर्जुन यादव, उसका जिगरी दोस्त चिंटू तिवारी, रोहित और भाई रिंकू भी शामिल थे।
बेंजाडीन टेस्ट में अर्जुन व चिंटू के हाथों में खून के धब्बे मिले हैं। तीनों को शुक्रवार को जेल भेजा गया। हालांकि, पुलिस अब तक हत्या की मुख्य वजह नहीं बता सकी है। इस राज से पर्दा उठाने के लिए पुलिस डिलीवरी बॉय की कस्टडी रिमांड लेने की तैयारी कर रही है।
अर्जुन को जेल भेजने से पहले पुलिस ने गुरुवार को हैलट में उसका सीमन सैंपल व डीएनए जांच के लिए सैंपल कलेक्ट करवाया। वहीं, सभी आरोपियों की फॉरेंसिक जांच कराई गई। सूत्रों की मानें तो जांच रिपोर्ट में मुख्य आरोपी अर्जुन के नाजुक अंग पर सीमन और खून के धब्बे पाए गए।