More than 50 tribal laborers from Jhansi held hostage in Karnataka

आदिवासी समाज के लोग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


झांसी में शुक्रवार को आदिवासी समाज के लोगों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर कर्नाटक में बंधकर बनाए गए मजदूरों को वापस लाने की मांग की। लोगों का कहना है कि रोजगार और परिवार के भरण पोषण के लिए जिले के कई मजदूर ठेकेदार की मदद से नौकरी करने कर्नाटक गए थे। आरोप है कि कर्नाटक में मजदूरों को बंधक बनाकर मजदूरी कराई जा रही है। इसे लेकर आदिवासी समाज के लोगों ने झांसी डीएम से मदद की गुहार लगाई है। 

जानकारी के अनुसार, जिले सकरार थाना क्षेत्र में रहने वाले लगभग 50 मजदूरों को ठेकेदार रोजगार दिलाने के नाम पर कर्नाटक ले जाया गया था। आरोप है कि वहां उन्हें बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की जा रही है और पिछले दो महीने से खाने-पीने की सामग्री भी नहीं दी जा रही। आदिवासी समाज के लोगों ने जिलाधिकारी के पास पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है। आदिवासी समाज के लोगों ने जिलाधिकारी से बंधक बने मजदूरों को छुड़वाए जाने के साथ झांसी वापस ले जाने की मांग की गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें