A young man had died a week ago in Orai, the police took out the body from the river

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उरई में संदिग्ध हालात में एक सप्ताह पहले युवक की मौत हो गई थी। मामले में पुलिस ने ग्रामीणों व कुछ परिजनों की शिकायत पर शव को नदी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं, परिजनों का कहना है कि पत्नी व युवक के पिता ने उसकी हत्या की है।

डकोर कोतवाली क्षेत्र के मोहना गांव निवासी बरातीलाल के पुत्र आमोद (30) की सात नवंबर को संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। परिजनों ने उसके शव को नदी में प्रवाहित कर दिया था, लेकिन कुछ परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से इसकी शिकायत की थी।

इस पर बुधवार की सुबह पुलिस ने नदी से उसके शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उसके सिर व शरीर में चोटों के निशान पाए गए हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह पता चलेगी। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि युवक की पत्नी व उसके पिता ने मिलकर उसकी हत्या की है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *