
कमरे में बैठकर नाश्ता करते दिखे प्रत्याशी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए सुमावली विधानसभा के बीजेपी, कांग्रेस और बसपा के प्रत्याशियों को पुलिस ने नजरबंद किया है। एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि जिले की दिमनी-जौरा सहित अन्य विधानसभाओं में शांतिपूर्ण चुनाव कराने ले लिए दिमनी विधानसभा के प्रत्याशियों को नजरबंद रखा गया है।
बता दें, पुलिस प्रशासन ने तीनों प्रत्याशियों को पुलिस लाइन में रखा गया है, जहां तीनों को अलग-अलग कमरे में नजरबंद किया है, जहां कोई प्रत्याशी नाश्ता करते हुए तो कोई चाय पीते हुए दिखाई दिया।