
विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह (नाती राजा)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
छतरपुर जिले की राजनगर विधानसभा में बौखलाए भाजपा नेताओं पर वर्तमान विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नाती राजा पर गाड़ी चढ़ाकर हत्या करने के प्रयास और उनपर कई राउंड गोलियां चलानी का मामला सामने आया है, जिसमें उनके ड्राइवर की मौत हो गई है।
जानकारी के मुताबिक घटना छतरपुर जिले की राजनगर विधानसभा क्षेत्र क्र. 50 की है। बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात भाजपा नेताओं द्वारा बांटी जा रही थी शराब की जानकारी लगने पर मौके पर जा रहे कांग्रेस प्रत्याशी नातीराजा को रनेफाल रोड अकोना क्षेत्र के पहाड़ी इलाके में भाजपा समर्थकों ने गाड़ी के सामने गाड़ी लगाकर गालियां देकर पूछा कि कहा जा रहे हो और नातीराजा के ऊपर बन्दूक तान दी। उसके बाद बचाने निकले सलमान खान के ऊपर 20-25 लोगों ने धारदार हथियार, कुल्हाड़ी, डंडो से वार कर दिया। जिससे वो नीचे गिर गए। उसके बाद हथियार से लगातार छह फायर किए और सलमान के ऊपर गाड़ी चढाकर भाग निकले। जिसकी मौके पर मौत हो गई। जिसके बाद नातीराजा को सुरक्षित घर भेजा, उसके बाद मृतक की बाॅडी लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। घटना के बाद विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी नाती राजा रोते हुए दिखाई दिए। वह अपने साथियों के साथ थाने पहुंचे और भाजपा प्रत्याशी अरविंद पटेरिया उनके साथियों पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया। बता दें कि अरविंद पटेरिया खजुराहो सांसद और BJP प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा के सबसे खास और करीबी हैं।