MP Election 2023: Four generations went together to vote, grandmother was discharged from the hospital and rea

गौहर परिवार के सदस्य एक साथ वोट देने पहुंचे।
– फोटो : amar ujala digital

विस्तार


इंदौर के परदेशीपुरा क्षेत्र में रहने वाले गौहर परिवार के 15 से ज्यादा सदस्य एक साथ वोट डालने पहुंचे। सुगनीदेवी मतदान केंद्र में इस परिवार की चार पीढि़यां एक साथ वोड डालने आई। अपने दादा महेश और दादी सावित्री को लेकर आए पोते सूरज ने बताया कि दादी की तबीयत खराब थी। वे चार दिन से  अस्पताल में भर्ती थी। गुरुवार को उनकी अस्पताल से छुट्टी कराई और शुक्रवार सुबह व्हील चेयर पर हम उन्हें मतदान कराने लाए।

हमारे परिवार की चार पीढ़ी एक साथ वोट देने आई, हालांकि परपोता वोट नहीं डाल सकता, लेकिन हम उसे भी मतदान केंद्र लाए है, ताकि हम अपने परिवार की एकता दर्शा सके। परिवार के मुखिया महेश गौहर ने कहा कि उनके पिता गोपीकृष्ण गौहर ने एक साथ वोट देने की परंपरा 30 साल पहले शुरू की थी।

हम उन्हें बग्गी में वोट डालने लेकर आते थे। दस साल पहले उनका निधन हो गया। महेश ने बताया कि लोकतंत्र का उत्सव में सभी की सहभागिता जरुरी है। हमारा परिवार एक साथ वोट देकर यह संदेश देना चाहता है कि वोट देना जरुरी है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *