MP Election 2023: 11.13 percent voting till 9 am in Madhya Pradesh

मध्यप्रदेश में मतदान जारी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मध्यप्रदेश में विधानसभा के लिए मतदान जारी है। सुबह सात बजे से मतदाता वोटिंग करने के लिए पहुंच रहे हैं। प्रदेश की सभी 230 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 11.13 फीसदी मतदान हुआ। सबसे ज्यादा राजगढ़ में 16.9 फीसदी मतदान हुआ। इंदौर में मतदान प्रतिशत सबसे कम 6.94 फीसदी रहा।

मध्य प्रदेश निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने प्रेस वार्ता कर बताया कि प्रदेश में सबसे ज्यादा मतदान राजगढ़ जिले में 16.4 प्रतिशत और सबसे कम इंदौर में 6.2 प्रतिशत मतदान हुआ है। राजन ने बताया कि सुबह 9 बजे तक पुरुषों ने 12% और महिलाओं ने 11.89 प्रतिशत मतदान किया है। भोपाल में 7.7 प्रतिशत, जबलपुर में 11.67 प्रतिशत, ग्वालियर में 9.9% और आगर मालवा में 14.4 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस बार बीते दो विधानसभा चुनाव से शुरुआती 2 घंटे में महिलाओं का मतदान प्रतिशत बढ़ा है। 

राजन ने बताया कि छतरपुर में गोली चलने से युवक की मौत की घटना एक दिन पूर्व की है, उसका मतदान से कोई लेना-देना नहीं है। वहीं, मुरैना दिमनी के मिरगन गांव में गोली चलने की घटना का कलेक्टर ने खंडन किया। उन्होंने दो पक्षों में मामूली झड़प होने की बात बताई है। राजन ने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है l 

64626 पोलिंग बूथ पर सुबह मॉक पोल के समय ईवीएम में कुछ दिक्कत आई थी। उनको बदल दिया गया था। मतदान के दौरान भी कुछ जगह दिक्कत आई थी, लेकिन मतदान बाधित नहीं है। सभी जगह मतदान चल रहा है और शांतिपूर्ण चल रहा है।  राजन ने कहा कि जब तकनीकी कमी से लंबे समय तक दो घंटे से ज्यादा समय तक मतदान प्रभावित होता है, तब वहां पर मतदान का समय बढ़ाने पर विचार किया जाता है।

भोपाल में 7.95 फीसदी मतदान

भोपाल की सभी सात विधानसभा सीटों पर सुबह 9 बजे तक 7.95 प्रतिशत मतदान हुआ। भोपाल की बैरसिया विधानसभा में 7.56 फीसदी, भोपाल उत्तर में 5.56 फीसदी, नरेला में 4.54 फीसदी, भोपाल दक्षिण में 5.28 फीसदी, भोपाल मध्य में 4.98 फीसदी, गोविंदपुरा में 5.01 फीसदी, हुजूर विधानसभा में 8.27 फीसदी मतदान हुआ।

इंदौर में 6.52 फीसदी मतदान

इंदौर की बात करें तो सुबह 9 बजे तक सभी सीटों पर 6.52 फीसदी मतदान हुआ, जिनमें देपालपुर में 13.51 फीसदी, इंदौर 5 में 8.48 फीसदी, महू में 7.97 फीसदी, राउ में 7.38 फीसदी, इंदौर 4 में 6.42 फीसदी, सांवेर में 6.38 फीसदी, इंदौर 2 में 4.08 फीसदी, इंदौर 1 में 2.33 फीसदी, इंदौर 3 में 1.45 फीसदी मतदान हुआ। 

खरगोन में 14.57 फीसदी मतदान

सुबह 9 बजे तक खरगोन जिले में 14.57% मतदान हो गया है। भीकनगांव में 17.50, बड़वाह में 14.21, महेश्वर में 14.85, कसरावद में 12.40,  खरगोन में 12.63, भगवानपुरा में 15.69 फीसदी मतदान हुआ। खंडवा जिले में सुबह 9 बजे तक 12.60 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें सबसे ज्यादा मांधाता में 15.48 प्रतिशत मतदान हुआ। दमोह जिले में सुबह 9 बजे तक लगभग 12.26% मतदान हुआ।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *