MP Election 2023: Small farmers of Shivpuri will also participate in democracy, will leave work and vote

फाइल फोटो
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


शिवपुरी जिले की पांच विधानसभा सीटों पर आज मतदान जारी है। इस दौरान शिवपुरी जिला जो टमाटर उत्पादक जिला है, यहां पर मजूदर व छोटे किसानों को मतदान करने के लिए विशेष छूट मिली है। जिले के बड़े कृषक टमाटर उत्पादक किसानों ने जिला प्रशासन को किसानों को मतदान के लिए अवकाश देने का आश्वासन दिया था। कलेक्टर कार्यालय में बीते रोज हुई एक बैठक के दौरान शिवपुरी जिले के बड़े कृषकों ने कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों को आश्वासन दिया है कि उनके खेतों में काम करने वाले छोटे मझौल कृषक व मजूदरों को मतदान करने के लिए विशेष छूट रहेगी यानी कि उस दिन खेतों में टमाटर नहीं टूटेंगे।

इस दौरान मतदान वाले दिन मजदूर में अन्य छोटे कृषकों को मतदान करने के लिए विशेष छूट रहेगी। उनकी मजदूरी नहीं काटी जाएगी और उन्हें वोट डालने के लिए आवश्यक छूट रहेगी। इस तरह का आश्वासन बड़े कृषकों द्वारा जिला प्रशासन को दिया गया है। गौरतलब है कि शिवपुरी बड़े टमाटर उत्पादक जिलों में जाना जाता है और इस समय टमाटर के उत्पादन के बाद टमाटर टूटने का टाइम चल रहा है, जिसमें बड़ी संख्या मजदूर खेतों में काम कर रहे हैं। 17 नवंबर को मतदान वाले दिन यह मजदूर वोट डालने के लिए अवश्य आए और लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभाए इसके लिए लिए सभी बड़ी बड़े कृषकों की एक बैठक कलेक्टर कार्यालय में बीते रोज आयोजित की गई थी। इस बैठक में सभी बड़े कृषकों द्वारा प्रशासन को यह आश्वासन दिया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *