MP Election: Congress objects to BJP candidate Mohan Yadav's lotus scarf, complaint filed in EC

डॉ. मोहन यादव, उच्च शिक्षा मंत्री, मध्य प्रदेश शासन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उज्जैन में सुबह मतदान करने पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव अपने कंधे पर भाजपा के चिन्ह कमल के फूल प्रिंट किया हुआ दुपट्टा डालकर वोट डालने पहुंचे। वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस ने इस पर आपत्ति ली और चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज कराई है।

उज्जैन दक्षिण से भाजपा प्रत्याशी मंत्री मोहन यादव सुबह अपने परिवार के साथ वोट डालने बूथ क्रमांक 60 अलखधाम सिंधी धर्मशाला फ्रीगंज में पहुंचे थे। यहां उन्होंने अपने कंधे पर भाजपा लिखा और कमल के निशान का दुपट्टा डाल रखा था। यादव ने मतदान केंद्र के अंदर पहुंचने के बाद भी दुपट्टे को नहीं हटाया और ऐसे ही मतदान किया। इस बात को लेकर कांग्रेस ने आपत्ति ली है और चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है। 

आचार संहिता उल्लंघन की हुई शिकायत

कांग्रेस प्रत्याशी चेतन यादव ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने मतदान केंद्रों को लेकर निर्देशित किया है कि 200 मीटर की दूरी तक प्रचार-प्रसार पर पूर्णत: रोक है। इस दौरान मतदान केन्द्रों में वोटिंग करते समय अपने साथ चुनाव प्रचार से संबंधित किसी भी प्रकार की सामग्री ले जाना प्रतिबंधित रहता है। उन्होंने आचार सहिता का उल्लंघन किया है। मोहन यादव की शिकायत निर्वाचन आयोग को की गई है।

पत्नी ने भी पहन रखा था भाजपा का दुपट्टा

उज्जैन दक्षिण से भाजपा प्रत्याशी डॉ. मोहन यादव के साथ ही आज उनकी पत्नी ने भी भारतीय जनता पार्टी का दुपट्टा पहन रखा था जिस पर कमल का फूल लगा हुआ था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें