MP Election 2023: Miscreants pelted stones at BJP candidate, AAP and Congress workers clashed in Manhar

बीजेपी प्रत्याशी राकेश शुक्ला पर उपद्रवियों ने किया पथराव
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हर चुनाव की तरह ही मध्य प्रदेश के चम्बल अंचल में भिंड जिला एक बार फिर हिंसा उपद्रव के दौर से गुज़र रहा है। विधानसभा के मतदान जारी हैं और ज़िले के मेहगाँव विधानसभा में मानहड़ गाँव में बीजेपी प्रत्याशी राकेश शुक्ला पर उपद्रवियों ने पथराव कर दिया है। जिसमें शुक्ला घायल भी हुए। वहीं, उनके वाहन को भी नुक़सान हुआ है। हालत के मद्देनज़र उनके सुरक्षागार्ड को हवाई फ़ायर कर उन्हें निकालकर लाना पड़ा।

वहीं, घटना के कुछ देर बाद गाँव में दोबारा उपद्रव हो गया। मानहड़ की पोलिंग बूथ पर भी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये। जिसमें फ़ायरिंग की घटना भी सामने आयी है। एक युवक गोली लगने से घायल हो गया जो वोट डालने गया था। युवक का आरोप है कि खुद कांग्रेस प्रत्याशी राहुल सिंह भदौरिया ने फ़ायरिंग की थी, जिसकी गोली उसके पैर में लगी। युवक का नाम कृष्णा भदौरिया बताया जा रहा है। घटना के बाद युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया हैं। वहीं मानहड़ में हुई बीजेपी प्रत्याशी पर हमले के मामले में भिंड पुलिस अधीक्षक असित यादव का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी, राकेश शुक्ला पर पथराव किया है। उनके पैर में चोट भी आयी है। उनका कहना है कि अब स्थिति सामान्य है और मतदान प्रक्रिया जारी है।मौक़े पर एसडीओपी भी मौजूद है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें