
माया त्रिवेदी, कांग्रेस प्रत्याशी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्यप्रदेश में 17 नवंबर यानी कल शुक्रवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। बुधवार शाम तक प्रत्याशी जी जान से जनसंपर्क में जुटे रहे। उज्जैन जिले की विधानसभा में उज्जैन उत्तर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 216 में बड़ा रोचक चुनाव हो रहा है, जहां इस बार अपने आपको सनातनी बताने वाली भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को कांग्रेस पार्टी की सनातनी प्रत्याशी माया त्रिवेदी कड़ी टक्कर दे रही है। उत्तर विधानसभा क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहने वाली माया त्रिवेदी की सनातन की छवि किसी से छुपी नहीं है, जिसे धूमिल करने के लिए भारतीय जनता पार्टी तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है और एडिट वीडियो चलाकर इनकी छवि को धूमिल करने के लिए कुछ ऐसा भ्रम फैला रही है, जिससे कि मतदाता इनके झूठ के फेर में पड़ जाए और उनकी बजाय भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को वोट दें, लेकिन एडिट वीडियो चलने की जानकारी लगते ही इस बात की शिकायत कांग्रेस प्रत्याशी माया त्रिवेदी के पति राजेश त्रिवेदी ने निर्वाचन आयोग में की है और इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का निवेदन किया है।
भारतीय जनता पार्टी भले ही अपने आपको सनातनी होने की बड़ी-बड़ी बातें करती हो लेकिन उज्जैन उत्तर में उनका यह दांव उन्हें भारी पड़ रहा है, उज्जैन उत्तर से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनिल जैन कालूहेड़ा जनसंपर्क, आमसभा और रोड शो में भले ही जय जय श्री राम के नारे लगाते हो और अपने आपको सनातनी बताने के कितने ही प्रयास कर ले लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी माया त्रिवेदी सनातनी है और वह बाबा महाकाल की कितनी बड़ी भक्त हैं यह उन्हें किसी को बताने की जरूरत नहीं है, क्योंकि बाबा महाकाल की सवारी में पैदल चलना हो, श्रावण मास में कोई यात्रा निकालना हो या फिर नवरात्रि में क्षेत्र की महिलाओं को दर्शन करवाना हो, माया त्रिवेदी इन कार्यों में सदैव अग्रणी रहकर कार्य करती हैं। माया त्रिवेदी की इसी सनातनी छवि को धूमिल करने के लिए भारतीय जनता पार्टी अब कई तरह के हथकंडे अपना रही हैं, जिन्होंने तीन अलग-अलग वीडियो को एडिट कर एक वीडियो वायरल किया है। जिसके माध्यम से वह यह बताने में जुटी हुई है कि कांग्रेस प्रत्याशी माया त्रिवेदी सनातन को मानने वाली नहीं बल्कि इसकी कड़ी विरोधी है,जो कि बाबा महाकाल की सवारी पर कुल्ला कर थूकने वालों का समर्थन करती हैं, उनका घर तोड़ने वालों के पक्ष में खड़ी होती है। उज्जैन उत्तर विधानसभा क्षेत्र में तेजी से वायरल हो रहे इस एडिट वीडियो की शिकायत निर्वाचन आयोग में की गई है। साथ ही थाना महाकाल पर भी इसको लेकर शिकायत दर्ज करवाई गई है।
वीडियो में है यह गड़बड़
क्षेत्र में तेजी से वायरल हो रहे एडिट वीडियो को लेकर जब अमर उजाला द्वारा पड़ताल की गई तो पता चला कि तीन वीडियो को एडिट कर यह वीडियो बनाया गया है, जिसमें पहला वीडियो उस समय का है जब बाबा महाकाल की सवारी पर कुछ लोगों द्वारा कुल्ला कर थूका गया था। दूसरा वीडियो इसी घटना को लेकर कंट्रोल रूम पर किए गए प्रदर्शन के दौरान का है। वही तीसरा वीडियो जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी माया त्रिवेदी मकान न तोड़ने की बात कर रही है यह वीडियो बाबा महाकाल की सवारी पर कुल्ला करने वालों के समर्थन का नहीं बल्कि सिंहस्थ क्षेत्र का है, जिसमें माया त्रिवेदी यह कहती हुई दिखाई दे रही है कि सिंहस्थ क्षेत्र में जिन लोगों ने भी मकान बना लिए हैं। यह उनकी भूल जरूर है लेकिन वह इन लोगों के मकान नहीं टूटने देगी। इस वीडियो को एडिट कर ऐसा बताया जा रहा है जैसे वह सिंहस्थ क्षेत्र नहीं बल्कि बाबा महाकाल की सवारी पर कुल्ला करने वालों के मकान तोड़ने वालों के पक्ष में खड़ी हो जिसे गलत बताते हुए इस एडिट वीडियो की शिकायत निर्वाचन में की गई है।