
परिजन के साथ वोट डालने जाते प्रीत।
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर
विस्तार
यह कहानी है एक एेसे शख्स की जिसने मतदान के लिए अपने जख्मों की भी परवाह नहीं की। दरअसल महालक्ष्मी नगर निवासी प्रीत सोगानी गुरुवार रात एक हादसे में गंभीर घायल हो गए थे। उन्हें रात में एडमिट किया गया और सिर पर चोट होने की वजह से डॉक्टर ने परिजन को भी खास ध्यान रखने के लिए कहा। सुबह जब प्रीत को थोड़ा बेहतर लगा तो उन्होंने मतदान करने की बात कही। इस पर परिजन नाराज हुए लेकिन प्रीत नहीं माने। उन्होंने डॉक्टर से रिक्वेस्ट की और कहा कि वे मतदान करना चाहते हैं वरना वे पांच साल के लिए यह मौका खो देंगे। उनकी भावनाओं को समझते हुए डॉक्टरों ने सभी टेस्ट के बाद उन्हें कुछ देर के लिए जाने की अनुमति दे दी। डॉक्टर ने उन्हें इस शर्त पर अनुमति दी की वे वोट डालने के बाद फिर से अस्पताल में एडमिड होने के लिए वापस आएंगे। डॉक्टर की अनुमति मिलने के बाद उनकी पत्नी श्रृष्टि सोगानी और परिजन उन्हें व्हील चेयर पर बैठाकर मतदान केंद्र ले गए। इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 के वार्ड 37 के अंतर्गत पायोनिअर कान्वेंट स्कूल स्थित पोलिंग बूथ पर परिजन के साथ जाकर उन्होंने अपना वोट डाला। उनके सिर पर बंधी पट्टी देखकर अन्य नागरिकों ने भी उनके इस प्रयास की सराहना की और उन्हें प्रोत्साहित किया। मतदान के पश्चात उन्हें वापस हॉस्पिटल में एडमिट करवा दिया गया।
बूथ पर मिला प्रोत्साहन
सोगानी का मतदान के प्रति जुनून देखकर बूथ पर मौजूद लोगों ने उनका सम्मान किया। सर्व ब्राह्मण युवा संगठन के शहर अध्यक्ष संदीप जोशी, सर्व ब्राह्मण युवा संगठन के महालक्ष्मी नगर इकाई के मार्गदर्शक हेमंत शर्मा, अध्यक्ष अमित त्रिवेदी, वार्ड 36 – 37 रहवासी महासंघ के संयोजक के के झा, रहवासी महासंघ तथा श्री तुलसी सरस्वती सोशल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष राजेश तोमर, राधेश्याम शर्मा, गौरव डाबर ने ताली बजाकर उनका सम्मान किया।