
बेकाबू कार दरवाजा तोड़ते हुए पहुंची कमरे तक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा की आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर-12 में बृहस्पतिवार को आधी रात में बेकाबू कार घर का दरवाजा तोड़कर अंदर जा घुसी। हादसे में चालक सहित 4 लोग जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस को किसी ने तहरीर नहीं दी है।
पुलिस ने बताया कि आवास विकास सेक्टर-12 सी स्थित एक मकान में जन सेवा केंद्र संचालित है। रात करीब 2 बजे एक अनियंत्रित कार मेन गेट तोड़कर मकान के अंदर घुस गई। मकान के अंदर संचालक आरपी सिंह सो रहे थे। कार को एंथम एंक्लेव निवासी ऋषभ भार्गव चला रहा था। उसके साथ कार में एक युवती व 2 युवक थे। ऋषभ ने बताया कि मेहमान दिल्ली से शादी में आए थे, जिन्हें छोड़ने के लिए कार से निकला था। हादसे में चारों घायल हो गए।
जनसेवा केंद्र में के कर्मचारी विकास ने बताया कि छह महीने पहले एक मोटरसाइकिल सवार इसी तरह दरवाजा तोड़कर अंदर आकर दीवार से टकराया था, तब भी दीवार टूट गई थी। जगदीशपुरा थानाध्यक्ष केपी सिंह ने बताया कि सूचना पर पुलिस पहुंची थी। मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।