
पार्टी की सदस्यता दिलाते प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र रावत, बसपा नेता सुरेंद्र प्रताप के नेतृत्व में तमाम नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ले ली। संकल्प लिया कि भाजपा की गलत नीतियों के खिलाफ निरंतर आंदोलन चलाएंगे।
नेताओं को सदस्यता दिलाते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा कि कांग्रेस की नीतियों एवं उसकी समावेशी विचारधारा में आस्था व्यक्त करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। भाजपा की गलत नीतियों से लोग आजिज आ गए हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने लोकजनशक्ति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य शैलेंद्र रावत व उनके तमाम समर्थकों को तिरंगा पट्टिका व पार्टी का सदस्यता कार्ड देकर पार्टी में शामिल कराया।
ये भी पढ़ें – सहारा श्री की विरासत: अब वारिस को लेकर उठे सवाल, पत्नी स्वप्ना राय संभालेंगी कमान या आगे आएंगे बेटे और भाई
ये भी पढ़ें – लोकसभा चुनाव: सपा की रणनीति पर पानी फेर सकते हैं स्वामी प्रसाद? हिंदू-देवताओं पर कटाक्ष को लेकर पार्टी असहज
शैलेंद्र रावत के साथ सदस्यता लेने वालों में पूर्व सभासद जनार्दन मिश्र, उमेश गौतम, जगप्रसाद रावत, अजय रावत, अमरानाथ सरोज, दिलीप कुमार, कपिल कुमार, रामू रावत, अजीत, कुलदीप, सोनू रावत, दुर्गेश कुमार, सुनील कुमार, संदीप रावत, जितेन्द्र रावत आदि शामिल थे। इसी तरह बसपा नेताओं में सुरेन्द्र प्रताप, मनी भास्कर, विजय कुमार, प्रदीप कुमार, अजय कुमार, शनि भास्कर, राखी गौतम आदि शामिल थीं।
इस दौरान पार्टी के महासचिव (प्रभारी प्रशासन) दिनेश सिंह, अनिल यादव, पुनीत पाठक, राज बहादुर, शाहनवाज आलम, दिनेश सिंह, डॉ पीके त्यागी आदि ने सदस्यता लेने वालों का स्वागत किया।