
मतदान सामग्री का वितरण करते कर्मचारी।
– फोटो : amar ujala digital
विस्तार
इंदौर जिले में 17 नवंबर को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। जिले के कुल 27 लाख मतदाता चुनाव में खड़े उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंग। इनमें से 13 लाख 96 हजार 525 पुरुष और 13 लाख 65 हजार 871 महिला मतदाता है । इंदौर की पांच नंबर विधानसभा में सबसे ज्यादा 4.13 लाख मतदाता हैं,जबकि तीन नंबर विधानसभा में सबसे कम मतदाता है। इस विधानसभा में कुल 188246 मतदाता है।
इंदौर क्षेत्र क्रमांक 1 में 3,63805 मतदाता है, इंदौर-2 में 3,48806 मतदाता है, जबकि इंदौर-3 में 1,88246 मतदाता है।इंदौर-चार विधानसभा में 2,40754 मतदाता है।देपालपुर में 2,67360, महू में 2,81856, राऊ में 3,55844 और सांवेर में 3,02389 मतदाता वोट डालेंगे। 9 विधानसभा क्षेत्रों में 2561 मतदान केंद्र बनाए गए है। हर केंद्र पर चार शासकीयकर्मियों की पोलिंग पार्टियां तैनात की गई है।
21 हजार कर्मचारी जिले में लोकतंत्र के पर्व को संपन्न कराएंगे। कलेक्टर इलैया राजा ने बताया कि जिले के 60 प्रतिशत केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। संवेदनशील केंद्रों पर आनलाइन निगरानी भी रखी जाएगी।
इस बार पोलिंग पार्टियों को मतदान सामग्री देने के लिए 25 से ज्यादा टेबल नेहरु स्टेडियम में लगाई गई। उन टेबलों पर ही मतदान सामग्री दी गई। दोपहर 12 बजे तक मतदान दल ईवीएम व अन्य सामग्री लेकर रवाना हुए। वे 17 नवंबर को शाम छह बजे के बाद ईवीएम लेकर नेहरु स्टेडियम पहुंचेंगे और रात को स्ट्रांग रुम सील किया जाएगा।