
विजयवर्गीय ने नए मकान के बाहर लगाई नाम पट्टिका।
– फोटो : amar ujala digital
विस्तार
एक नंबर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय ने मतदान के एक दिन पहले एक नंबर विधानसभा क्षेत्र के संगम नगर में दो मंजिला मकान में गृह प्रवेश किया। इस मकान के बाहर उन्होंने नेम प्लेट भी लगाई। जिस पर खुद के नाम के अलावा उनके बेटे और आकाश विजयवर्गीय का नाम भी लिखा है। आकाश के नाम के साथ विधायक भी लिखा गया है।
समर्थकों का कहना है कि इस मकान में वे अपना कार्यालय भी संचालित करेंगे। 16 नंवबर को उन्होंने मकान का गृह प्रवेश किया। इस मौके पर उन्होंने नए मकान में एक कार्यक्रम भी आयोजित किया और पत्रकारों से भी चर्चा की। विजयवर्गीय ने कहा कि प्रदेश में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलेगा। हमारी सरकार को लिए एंटी इकमबेंसी फेक्टर नहीं है,क्योकि डेढ़ साल तक प्रदेश की जनता ने कमल नाथ सरकार को झेला, इसलिए उनके खिलाफ जनता में आक्रोश है।
महू में भी लिया था मकान
विजयवर्गीय अब तक चार अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ चुके है। उन्हें पहली बार विधायक का टिकट चार नंबर विधानसभा क्षेत्र से मिला था। इसके बाद उन्हें दो नंबर विधानसभा क्षेत्र का टिकट दिया। इस विधानसभा क्षेत्र से वे लगातार तीन बार चुनाव जीते।
इसके बाद भाजपा ने उन्हें महू से दो बार टिकट दिया था। महू से जब वे पहली बार चुनाव लड़े थे तो उन्होंने वहां पर भी मकान लिया था। बाद में मकान में विधायक कार्यालय संचालित किया था। विजयवर्गीय का पैतृक निवास नंदानगर में है। वहां संयुक्त रुप से उनका परिवार रहता है। कैलाश के भाई विजय विजयवर्गीय का परिवार भी नंदानगर में रहता है।