मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रचार थमने के दूसरे दिन लाडली बहनों के घर पहुंचकर उनसे चर्चा की। सीएम ने कहा कि प्रचार थमने के बाद उन्होंने राहत की सांस ली है। उन्होंने अपनी बहनों को बताया कि वे उनके लिए एक नई योजना लेकर आ रहे हैं। बहनें भी भाई को देख खुश नजर आईं।
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार का शोरगुल थमने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला। मतदान से एक दिन पहले वे गुरुवार को अचानक भोपाल में अपनी लाडली बहनों के घर पहुंचे। यहां उन्होंने लाडली बहनों के साथ जलपान किया। सीएम दोपहर में पुराने भोपाल के टीला जमालपुरा और सुनहरी बाग में लाडली बहना आशा शर्मा और माया शर्मा के घर पहुंचे। बताया जा रहा है कि इन दोनों ही बहनों ने सीएम को अपने घर आने का निमंत्रण दिया था। जिसे स्वीकार करने के बाद सीएम उनके घर पहुंचे। यहां लाडली बहना के परिजनों के बीच बैठकर सीएम ने चर्चा और जलपान किया। उन्होंने यहां बच्चों को लाड़ किया। लाडली बहनें भी अपने भाई को अपने बीच पाकर उत्साहित नजर आ रही थीं।
सीएम की सोशल इंजीनियरिंग
बता दें, ये दोनों ही लाड़ली बहनें टिफिन सेंटर चलाती हैं। यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मौजूद दूसरी बहनों से भी संवाद किया। सीएम ने उनसे पूछा कि उन्हें लाडली बहन योजना का लाभ मिल रहा है या नहीं। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि चुनावी शोर थम गया है, अब मैंने राहत की सांस ली है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने बताया कि मैं एक नई योजना लाडली बहनों के लिए तैयार कर ली है लखपति बहना। इस योजना के माध्यम से मैं बहनों को आर्थिक रूप से सशक्त करूंगा।