MP Election 2023: Seeing the style of this polling worker, people said – wow, what a thing!

पोलिंग अधिकारी विराज नीमा सीएम राइज स्कूल बिस्टान में प्राइमरी टीचर हैं।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


खरगौन की एक महिला मतदानकर्मी की स्टाइल को देखकर हर कोई वाह क्या बात है कहने को मजबूर हो गया। पिंक साड़ी, आंखों पर काला चश्मा और हाथ में ईवीएम लेकर जब ये महिला निकली तो सब इन्हें देखते ही रह गए। इन्होंने एक बार फिर उत्तर प्रदेश की पीली साड़ी वाली शासकीय कर्मचारी रीना द्विवेदी की याद को ताजा कर दिया। गौरतलब है कि लखनऊ (उत्तर प्रदेश) के पीडब्ल्यूडी विभाग में कार्यरत रीना द्विवेदी अपनी पीली साड़ी और काले गॉगल्स के कारण चर्चा में आ गई थीं। वे भी स्टाइलिश अंदाज में मतदान का सामान लेने पहुंची थीं। उनका फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें