
MP Election 2023
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर
विस्तार
भिंड जिले की अटेर विधानसभा में भाजपा पदाधिकारी द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी समर्थक परिवार के साथ घर में घुस कर मारपीट, गाली गलौज और धमकी देने के आरोप लगे हैं। वहीं थाना प्रभारी पर भी भाजपा प्रत्याशी और मंत्री अरविंद भदौरिया के लिए काम करने का आरोप लगा है। गोहद में भी कांग्रेस प्रत्याशी के बेटे पर एचएमए की सूचना है।
आरोप है कि अटेर क्षेत्र के सुरपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम परियाया में कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे के समर्थक शिवकान्त शर्मा के घर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा अपने साथियों के साथ आ धमके जिन्होंने शिवकान्त शर्मा के साथ मारपीट की और अगवा करने की भी कोशिश की, हवाई फ़ायर किया। अचानक फ़ायरिंग की आवाज सुनकर जब उसकी पत्नी बाहर आई तो उससे गाली गलौज और अभद्रता की इसी दौरान शोरगुल सुनकर कांग्रेस के कार्यकर्ता वहाँ इकट्ठे ही गए और आरोपी वहां से निकल गए।
बता दें कि भिंड की अटेर विधानसभा सीट का चुनाव इस बार सबसे विवादित स्थिति में है। मंत्री अरविंद भदौरिया बीजेपी के प्रत्याशी हैं और काफी समय से उन पर क्षेत्र में दबाव और जातिवाद की राजनीति के आरोप कांग्रेस लगाती रही है। हाल ही में चुनाव आयोग ने उनके विधानसभा क्षेत्र में पोस्टेड दो थाना प्रभारियों का भी ट्रांसफर किया है, क्योंकि उन्हें अपने क्षेत्र में मंत्री ने ही अनुशंसा कर बाहर से लाकर पदस्थ कराया था। अब एक और थाना प्रभारी पर उनके इशारे पर काम करने का आरोप लग रहा है।
आरोपों में घिरे थाना प्रभारी
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन परिवार ने उन पर दबाव बनाने का आरोप लगाया। साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे के बड़े भाई योगेश कटारे भी पीड़ित परिवार के पास पहुंच गए। पुलिस के रवैये को देखते हुए योगेश कटारे ने मौके पर मौजूद सुरपुरा थाना प्रभारी अरविंद सिकरवार पर मंत्री के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया। योगेश कटारे के आरोपों पर थाना प्रभारी ने इनकार किया तो कांग्रेस प्रत्याशी ने टीआई अरविंद सिकरवार पर लगातार अरविंद भदौरिया से फोन के संपर्क में होने की बात कहते हुए उनका उनका फ़ोन कॉल हिस्ट्री दिखाने को कहा जिस पर थाना प्रभारी सकपका गए। ये पूरी घटना आसपास लोगों के मोबाइल में भी क़ैद हुई। घटना की जानकारी लगने पर पुलिस के आला अफ़सरों ने तुरंत क्राइम ब्रांच की एक टीम मौके पर भेजी और पीड़ित परिवार की शिकायत पर यह भाजयुमो नेता समेत पांच लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है।
थाना प्रभारी अरविन्द सिकरवार का कहना है वह पर चुनाव का समय है कोई भी आरोप लगा सकता है, लेकिन एफआईआर से पहले पूछताछ और प्राथमिक जांच जरूरी होती है।