
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जालौन जिले में कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जयरामपुर में अराजक युवक ने प्राचीन शिव मंदिर से शिवलिंग उखाड़ कर गायब कर दिया। मामले की सूचना पर पहुंचें हिूदं संगठन के सदस्यों ने घटना पर विरोध जताया, तो पुलिस सक्रिय हो गई। मामले में क्षेत्राधिकारी ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
कदौरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत धमना के मजरा जयरामपुर में गांव की बस्ती की बीच प्राचीन शिव मंदिर स्थित है। इस मंदिर की स्थापना 1962 में ग्राम निवासी अगनू यादव के द्वारा की गई थी। यहां प्रतिदिन हिंदू धर्म में आस्था रखने वाले ग्रामीण पूजा अर्चना करते आ रहे हैं। मंदिर की देखभाल और प्रतिदिन पूजा रघुराज सिंह यादव करते हैं।
उन्होंने बताया कि गुरुवार वह मंदिर की सफाई करने गया, तो देखा शिवलिंग गायब है। इसकी जानकारी उसने परिजनो और ग्रामीणों को दी थी। मंदिर से शिवलिंग गायब होने की जानकारी पर ग्रामीण हक्के-बक्के रह गए और आनन फानन मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई थी।