Student protest in AMU ends on 50th day

धरना खत्म होने के बाद खुला बाब-ए-सैयद
– फोटो : इकराम वारिस

विस्तार


अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के छात्रों का धरना 16 नवंबर को खत्म हो गया। 50वें दिन एएमयू इंतजामिया के छात्रसंघ चुनाव कराने के आश्वासन के बाद बाब-ए-सैयद खोल दिया गया, जो पिछले 49 दिन से बंद था। 

दोपहर 3:30 बजे बाब-ए-सैयद पर डीएसडब्लू प्रो. अब्दुल अलीम और प्रॉक्टर प्रो. मोहम्मद वसीम अली पहुंचे। उन्होंने छात्रों से बातचीत की। आश्वासन के बाद छात्रों ने बाब-ए-सैयद खोल दिया। छात्रनेता मोहम्मद सलमान गौरी ने कहा कि इंतजामिया ने आश्वासन दिया है कि नियमित कुलपति के समक्ष छात्रसंघ चुनाव की बात रखी जाएगी। 

फलस्तीन के समर्थन के मामले में छात्रों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाने की मांग पर उन्होंने कहा कि डीएस कॉलेज के कुछ लोग यूनिवर्सिटी को लेकर गलत बयानबाजी करते हैं और प्रशासन दबाव में आ जाता है। छात्रों ने छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर सितंबर में बाब-ए-सैयद को बंद करके धरना दे दिया था। 17 अक्तूबर को एएमयू के संस्थापक सर सैयद अहमद की जयंती पर सर सैयद दिवस पर भी बाब-ए-सैयद नहीं खोला गया था। सर सैयद दिवस समारोह में आने वाले मेहमानों को दूसरे गेट से आना पड़ा। 

सर सैयद दिवस पर कभी भी बाब-ए-सैयद बंद नहीं रहा। यहीं पर छात्रों, शिक्षकों और पूर्व छात्रों ने कार्यक्रम भी किया था और मुख्य कार्यक्रम का बहिष्कार किया था। गेट बंद होने से शिक्षकों और विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, क्योंकि उन्हें घूमकर यूनिवर्सिटी परिसर में आना पड़ता था। इस संबंध में प्रॉक्टर प्रो. मोहम्मद वसीम अली ने कहा कि छात्रों का धरना खत्म हो गया है। छात्रसंघ चुनाव की बात नियमित कुलपति के समक्ष रखी जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *