Goods worth thousands stolen from flying trainer house in Ozone City

चोर
– फोटो : सांकेतिक

विस्तार


महानगर के थाना महुआखेड़ा के ओजोन सिटी स्थित फ्लाइंग ट्रेनर के किराए के मकान के दरवाजे की जाली तोड़कर चोर हजारों रुपये की नकदी एवं घरेलू सामान चोरी कर ले गए। पीड़ित अपने घर हरियाणा गए हुए थे। बुधवार को घर वापसी पर उन्हें चोरी की जानकारी हुई। इस मामले में थाने में तहरीर दी गई है।

मूल रूप से हरियाणा के कुरुक्षेत्र निवासी अनुज डागर अलीगढ़ एयरपोर्ट पर फ्लाइंग ट्रेनर के रूप में पायलेट को प्रशिक्षित करते हैं। कैप्टन अनुज डागर के अनुसार पांच नवंबर को वे अपने गृहक्षेत्र गए थे। इस बीच चोरों ने उनके ओजोन सिटी स्थित किराए के मकान की दरवाजे की जाली को तोड़ डाला। अंदर से एक एलईडी, आईपैड, पॉवर बैंक, 15 हजार की नकदी समेत अन्य घरेलू सामान चोरी कर ले गए। महुआखेड़ा प्रभारी के अनुसार मामले में ओजोन सिटी समेत अन्य इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही चोरों को पकड़ा जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *