
मृतक कृष्णा (फाइल फोटो)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
झांसी के समथर में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से ट्रैक्टर चालक जिंदा जल गया। करीब आधे घंटे तक युवक करंट की चपेट में आकर जलता रहा। वह ट्रॉली में धान लेकर एक खेत से दूसरे खेत पर जा रहा था। युवक की मौत से नाराज परिजनों ने हंगामा किया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने विद्युत विभाग के अभियंताओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।