Chhath festival 2023: Four-day great festival Chhath will start from today with Nahay-Khay

छठ पूजा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


लोक आस्था का महापर्व छठ आज शुक्रवार को नहाय खाए के साथ शुरू हो रहा है। पूर्वांचल और खासतौर पर बिहार में छठ पूजा के पर्व को धूमधाम से मनाया जाता है। इस पर्व पर छठ मैया की पूजा के साथ भगवान भास्कर की उपासना की जाती है। महिलाएं बच्चों के स्वास्थ्य, सफलता और दीर्घायु के लिए 36 घंटे तक उपवास करती हैं। मेरठ में भी पूर्वांचल के लोग छठ पर्व को धूमधाम से मनाते हैं। इसे लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं।

इंडियन काउंसिल ऑफ एस्ट्रोलॉजिकल साइंस के सचिव आचार्य कौशल वत्स ने बताया कि स्नान, उपवास और पीने के पानी (वृत्ता) से दूर रहना, लंबे समय तक पानी में खड़ा होना और प्रसाद (प्रार्थना प्रसाद) और अर्ध्य देना शामिल है। प्रकृति का छठे अंश होने के कारण इस देवी का नाम षष्ठी रखा गया। ब्रह्मवैवर्त पुराण के अनुसार षष्ठी देवी बालकों की रक्षा व आयु प्रदान करती है। स्कंद पुराण में इन्हें ही देवी कात्यायनी कहा गया है।

यह भी पढ़ें: UP: डकैती-सामुहिक दुष्कर्म मामले में बड़ा खुलासा, महिला ने प्रेमी संग रचा था झूठा नाटक, पूछताछ में बताई ये वजह



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें