UP graph increases in National Athletics Championship, Prayagraj on top

एथलेटिक्स। सांकेतिक चित्र
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


भारतीय एथलेटिक्स महासंघ की ओर से 38वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता-2023 का आयोजन सात से दस नवंबर तक तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले में स्थित नेहरू स्टेडियम में हुआ। प्रतियोगिता में हरियाणा ने 411 अंक बटोरकर ओवरआल चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। वहीं तमिलनाडु 362 अंक के साथ उपविजेता बना। इस सूची में उत्तर प्रदेश 238 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहा, जबकि अंडर-20 वर्ग में उत्तर प्रदेश की टीम चैंपियन बनी।

उत्तर प्रदेश ने प्रतियोगिता में कुल 34 पदक पर कब्जा जमाया, जिसमें 11 स्वर्ण, नौ रजत और 14 कांस्य पदक शामिल हैं। उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन के अनुसार राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में यह उत्तर प्रदेश का अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। प्रदेश को पदक दिलाने वालों में प्रयागराज और वाराणसी ने शीर्ष स्थान हासिल किया है।

इन दोनों जिलों के खिलाड़ियों ने प्रदेश के लिए पांच-पांच पदक जीते हैं। वहीं अमेठी को चार और बागपत को तीन मेडल हासिल हुए हैं। इसके अलावा उन्नाव और अलीगढ़ के खिलाड़ियों ने दो-दो पदक अपने नाम किए हैं। प्रदेश की झोेली में पदक डालने वालों में प्रतापगढ़, मेरठ, जौनपुर, मथुरा, अमरोहा, बुलंदशहर, मुरादाबाद, हाथरस, गाजियाबाद, संभल, सहारनपुर, हरदोई और इटावा भी शामिल है, जहां एक-एक खिलाड़ियों ने मेडल अपने नाम किया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें