Wife conspired to murder husband, mixed poison in food, father and brother were also involved

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


औरैया जिले के दिबियापुर कोतवाली क्षेत्र में चार माह पूर्व एक युवक के खाने में उसकी पत्नी ने अपने परिजनों के साथ मिलकर जहरीला पदार्थ मिला दिया। इससे युवक की हालत बिगड़ गई। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

गांव चमरौआ निवासी अयूब अली पुत्र शहीद अली ने तहरीर में बताया कि औरैया के सत्ती तालाब निवासी साबिर अली की पुत्री नूरजहां की पहली शादी बिधूना के रठगांव निवासी सकील से हुई थी। नूरजहां एवं उसके परिजनों ने बताया कि वर्ष 2016 में सकील की मृत्यु हो गई।

इस पर पीड़ित नूरजहां को 13 दिसंबर 2019 को विदा करा लाया था। आरोप लगाया कि 26 जुलाई 2023 की सुबह नूरजहां ने अपने पिता साबिर अली, भाइयों इदरीस अली, अरमान अली, जाकिर अली व अपने पिता के दोस्त हलीमुल्ला को पीडि़त के घर बुला लिया। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *