Ujjain Goa Health Minister Vishwajit Rane reached Baba Mahakal's shelter, participated in BhasmaAarti

गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे महाकाल मंदिर पहुंचे।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में प्रतिदिन भस्मआरती में वीआईपी श्रद्धालुओं का आना लगातार जारी है। बाबा महाकाल के मंदिर में पांच दिन का दीपावली पर्व जो मनाया जा रहा है उसी कड़ी मे गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे पहुंचे। यहां उन्होंने बाबा की पूरी भस्मआरती देखी। वे करीब दो घंटे मंदिर में रहे। नंदीहॉल में बैठकर शिव आराधना की। 

उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा कि उनका सौभाग्य है कि वे बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए हैं। देश की जनता की तरक्की की कामना की है। उन्होंने कहा कि देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान बहुत सारी ताकत दे। बाबा महाकाल और ताकत दे कि हमारे देश की प्रगति हो उन्नति हो और गरीबों का अच्छे से विकास हो। यही बाबा महाकाल से कामना की। दीपावली की शुभेच्छा सब लोगों को मध्यप्रदेश की पूरी जनता को और देश की जनता को इधर से मैं दीपावली की शुभेच्छा देता हूं और एक ही विनती और प्रार्थना करता हूं कि लोगों के मन में जो भी मनोकामनाएं हैं वह बाबा महाकाल के माध्यम से पूरी हों।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें