
तराना में सचिन पायलट
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उज्जैन के तराना विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के प्रत्याशी विधायक महेश परमार के समर्थन में विशाल जनसभा लेने आए पूर्व केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट हेलीकॉप्टर द्वारा तराना पहुंचे। जहां विशाल जनसमूह उनके इंतजार में खड़ा था।
तराना के कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार को जिताने के लिए संकल्पित जनसमूह ने इकट्ठा होकर संख्या बल से यह जता दिया कि तराना में कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार के पक्ष में सुनामी लहर जैसा वातावरण बन गया है। विशाल आमसभा के जनसमूह को संबोधित करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि महेश परमार ने कोरोना काल में जनसेवा की है, उन्हें इस बार हजारों वोटों से जिताएं और कहा इस अपार जनसभा की महक पूरे मप्र में जाएगी।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता विवेक गुप्ता अभिभाषक ने बताया कि इस अवसर पर तराना कांग्रेस के प्रत्याशी विधायक महेश परमार ने जनता जनार्दन को साक्षी मानकर यह संकल्प लेकर घोषणा कर दी है कि उनका जीना मरना अब सिर्फ तराना की जनता के लिए ही रहेगा। जीवन का एकमात्र उद्देश्य, लक्ष्य तराना की जन सेवा करना ही होगा। तराना को मध्यप्रदेश की सर्व सुविधा युक्त आदर्श तहसील बनाएंगे।