MP Election 2023 Yashodhara distanced herself from campaigning in Shivpuri Assembly Jyotiraditya did a road sh

शिवपुरी में सिंधिया ने किया रोड शो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र से इस बार चुनाव नहीं लड़ रहीं बुआ खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने प्रचार से दूरी बनाए रखी। वहीं, दूसरी ओर उनके भतीजे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार शाम को शिवपुरी में रोड शो किया। इस रोड शो में बड़ी संख्या में भीड़ जुटी। रोड शो शहर के मुख्य मार्ग से निकाला गया।

इस दौरान पुरानी शिवपुरी सुभाष चौक पर एक आमसभा भी हुई। इस आम सभा को संबोधित करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस नेता कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि छोटे भाई और बड़े भाई को कुर्सी पसंद है। जनता से इन्हें कोई लेना-देना नहीं है। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार और केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियां बताते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि डबल इंजन की सरकार के कारण आज प्रदेश विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। मध्यप्रदेश में आम आदमी को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाई गई हैं, जिसका लाभ आम आदमी को मिल रहा है। लाड़ली लक्ष्मी बहना का जिक्र करते हुए सिंधिया ने कहा कि इस योजना के तहत चिन्हित महिलाओं को अब आवास भी दिए जाएंगे।

यशोधरा राजे ने चुनाव लड़ने से इनकार किया, भाजपा ने दिया है देवेंद्र जैन को टिकट

शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र को सिंधिया घराने की परंपरागत सीट के तौर पर जाना जाता है। कारण यह है कि यहां से कई साल खेल मंत्री यशोधरा राजेश सिंधिया विधायक रहीं। इस बार खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने अपने स्वास्थ्य कारणों से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। इसलिए भाजपा ने यहां पर देवेंद्र जैन को टिकट दिया है। जबकि कांग्रेस द्वारा अपने वरिष्ठ नेता केपी सिंह को मैदान में उतारा गया है। केपी सिंह भी पिछले छह बार से पिछोर से विधायक निर्वाचित होते हुए आ रहे थे, लेकिन इस बार उनकी सीट बदल दी गई है।

गरीब कल्याण भाजपा का संकल्प है

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी व पोहरी विधानसभा क्षेत्र में आम सभाएं की। यहां आमसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के लिए वोट मांगे। आमसभा के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि गरीब कल्याण भाजपा का संकल्प है। भाजपा के संकल्प पत्र को दोहराते हए उन्होंने कहा कि जब दोबारा डबल इंजन की सरकार बनेगी तो पांच साल तक गरीबों को मुफ्त राशन मिलता रहेगा। प्रधानमंत्री जी ने इसकी घोषणा कर दी है और 80 करोड़ परिवारों को इसका लाभ होगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *