MP Election 2023 Bhind Collector imposes ban on private vehicles BJP complains to the Commission

बीजेपी ने आयोग में की शिकायत
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


भारतीय जनता पार्टी ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय पहुंचकर बुधवार को भिंड कलेक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज की। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के नेतृत्व में भाजपा का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय पहुंचा और भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को लेकर अपनी शिकायत दर्ज करवाई।

दरअसल, भिंड कलेक्टर ने मतदान दिवस पर सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक निजी वाहनों के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाया है। इस आदेश के अनुसार, जिले की सीमा में निजी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। बीजेपी ने भिंड कलेक्टर के इस आदेश को तुगलकी फरमान बताया है। इतना ही नहीं भाजपा ने भिंड कलेक्टर पर कार्रवाई की मांग भी की है।

भाजपा का कहना है कि कलेक्टर के इस बेतुके आदेश के चलते वोटिंग में व्यवधान आएगा। इससे वोटिंग परसेंट गिर सकता है। इधर, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। 

शिकायत में कांग्रेस से पीछे भाजपा

बता दें, आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतों को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दल लगभग प्रतिदिन चुनाव आयोग पहुंच रहे हैं। शिकायत करने में कांग्रेस में भाजपा से आगे है। कांग्रेस ने अब तक भाजपा की तुलना में अधिक शिकायतें चुनाव आयोग में की हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें