
इंदौर में प्रधानमंत्री का रोड शो।
– फोटो : amar ujala digital
विस्तार
चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी। प्रदेश भर में केंद्र स्तर के मंत्रियों व नेताअेां ने चुनावी सभाएं ली, जबकि प्रदेश के अब तक के चुनावी अभियान का सबसे बड़ा रोड शो इंदौर में हुआ। भगवा थीम पर हुए इस रोड शो में प्रधानमंत्री भगवा रंग की पहाड़ी टोपी पहने हुए थे और पूरे साढ़े तीन किलोमीटर लंबे मार्ग को भगवा काॅरिडोर बनाया गया।
शाम साढ़े छह बजे बड़ा गणपति के दर्शन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुली जीप में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ सवार हुए। 50 मिनट के इस रोड शो में बड़ा गणपति से लेकर मल्हारगंज, राजवाड़ा तक मोदी की एक झलक पाने के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी। इनमें महिलाएं व युवा भी शामिल थे। प्रधानमंत्री पर लोग फूल बरसा रहे थे और वे दोनो हाथों से लोगो का अभिवादन करते हुए चल रहे थे। रोड शो राजवाड़ा पर खत्म हुआ। यहां प्रधानमंत्री ने अहिल्या प्रतिमा पर जाकर माला चढ़ाई। राजवाड़ा पर भाजपा नेताअेां ने भी प्रधानमंत्री से मुलाकात की। इसके बाद वे एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए।
मुस्लिम समाज की महिलाओं ने तीन तलाक खत्म करने के लिए दिया धन्यवाद
इंदौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान मुस्लिम समाज की महिलाएं बड़ी संख्या में पहुंची। उन्होंने बताया कि तीन तलाक और लाड़ली बहना योजना ने समाज की महिलाओं को मजबूत बनाया है और जीवन जीने की एक नई दिशा दी है। भाजपा की योजनाओं की वजह से मुस्लिम महिलाओं को सम्मान मिला है। मोदी जैसे ही बड़ा गणपति से थोड़ा आगे पहुंचे तो मुस्लिम समाज के मंच पर बड़ी संख्या में महिलाओं युवतियों और बच्चियों ने उनका स्वागत किया। उनके हाथ में धन्यवाद मोदी के पोस्टर थे और सभी ने फूलों की वर्षा कर उनका स्वागत किया।
रोड शो के बाद मेयर ने लगाई झाडू
रोड शो के दौरान पूरे मार्ग पर लोगों ने उन पर फूल बरसाए। राजवाड़ा पर रोड शो जब खत्म हुआ तो सफाईकर्मियों की टीम सड़क की सफाई में जुट गई। उनका उत्साह बढ़ाने के लिए मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने भी झाडू थाम ली और सड़क साफ करते नजर आए।
व्यापारियों और परिवारों ने लगाए पोस्टर
रोड शो के रास्ते में पड़ने वाली हर दुकान पर पोस्टर लगा था। इस पर दुकान या घर में रहने वाले परिवार का नाम लिखा था। अधिकतर पोस्टर जनता ने खुद बनवाए थे। कुछ पोस्टर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी बनवाए थे। शहर के मुख्य बाजारों के व्यापारियों ने जगह-जगह फूलों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया छतों से पुष्प वर्षा हो रही थी और सड़क पर लगे मंचों से फूल बरसाए जा रहे थे।
आसपास के क्षेत्रों में लगा जाम
राजबाड़ा के आसपास के क्षेत्र में कई जगह लंबा जाम लगा। नंदलालपुरा, गंगवाल बस स्टैंड, पोलो ग्राउंड, रीगल समेत आसपास के कई क्षेत्रों में जाम की स्थिति बनी। पुलिस प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद शाम 7:00 बजे दफ्तरों के बंद होने का मुख्य समय होने की वजह से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। रास्ते में कई जगह लोगों ने पुलिस से हुज्जत भी की और तनाव की स्थिति भी बनी।