
पीसीसी चीफ कमलनाथ
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा। इसके 48 घंटे पहले आज से चुनाव प्रचार थम जाएगा। इस बीच राजनीतिकों के दौरे से लेकर हमले तेज हो गए है। बुधवार को भोपाल में कई जगह पीसीसी चीफ कमलनाथ के खिलाफ पोस्टर लगे हैं। इन पोस्टर में कमलनाथ के तस्वीर पर नहीं चाहिए करप्शननाथ लिखा है। साथ ही नीचे एक किसान की हाथ जोड़े फोटो है। दूसरी तरफ एक किसान बंजर भूमि पर बैठा दिखाया है। इनके बीच में लिखा है कि कमलनाथ द्वारा मध्य प्रदेश में सात सिंचाई परियोजनाओं में 877 करोड़ रुपए का घोटाला। यह पोस्टर रानी कमलापति स्टेशन के पास मेट्रो पिलर, साकेत नगर के पास मेट्रो पिलर समेत अन्य जगह लगाए गए हैं।
बता दें विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस दोनों की तरफ से एक दूसरे के नेताओं के खिलाफ पोस्टर वॉर किया जा रहा है। इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ भी 50 प्रतिशत कमीशन को लेकर पोस्टर लगाए गए थे।