
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के समर्थक अनस पठान पर कांग्रेस ऑफिस में हमला हो गया।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
कांग्रेस में कपड़ा फाड़ राजनीति के बाद सिर फाड़ राजनीति देखने को मिल रही है। बुधवार को कांग्रेस कार्यालय में उस समय हड़कंप मच गया जब, अज्ञात हमलावरों ने पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के एक समर्थक का सिर फाड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक शर्मा के समर्थक अनस पठान दोपहर को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर खड़े होकर अपने साथियों के साथ चर्चा कर रहे थे। तभी अज्ञात हमलावरों ने अनस पर बेस बॉल के बल्ले से हमला बोल दिया। अनस बचने के लिए पीसीसी में अंदर भागे, हमलावर भी उनके पीछे पहुंच गए। हमले में अनस को सिर पर गंभीर चोट आई है। अनस के परिचित उन्हें पीसीसी से रेड क्रॉस हॉस्पिटल ले गए, यहां से डॉक्टरों ने उन्हें बंसल अस्पताल में रेफर कर दिया। यहां उनका इलाज चल रहा है।
चल रही थी पीसी
बताया जा रहा है कि जब अनस पर हमला हुआ उसी समय कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस के मीडिया विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन खेड़ा प्रेस कॉन्फ्रेंस ले रहे थे। इधर, हमलावर कोन थे और उन्होंने अनस पर हमला क्यों किया था अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है। अभी पुलिस तक मामला नहीं पहुंचा है।