सार

अचानक ब्रेक लगने के कारण जनता की तरफ देख रहे प्रधानमंत्री का ध्यान भी सड़क पर गिरे बेरिकेडों पर गया। चौक पर तैनात पुलिस जवानों ने तत्काल बेरिकेड उठाए

MP Eection 2023: Security lapse, barricade fell in front of Prime Minister's vehicle, driver saved from collis

बेरिकेड गिरने के बाद पुलिस ने रस्सी से भीड़ को रोका।
– फोटो : amar ujala digital

विस्तार


इंदौर में हुए रोड शो के दौरान सुरक्षा में चूक नजर आई। राजवाड़ा चौक के आसपास बेरिकेड मजबूती से नहीं लगाए गए थे। जब प्रधानमंत्री का वाहन राजवाड़ा चौक पर पहुंचा तो बेरिकेड सड़क पर गिर पड़े। चालक ने ब्रेक लगाकर प्रधानमंत्री के वाहन को बेरिकेड की टक्कर से रोका। ब्रेक लगाने के कारण जीप पर सवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा को भी झटका लगा, लेकिन जीप पर तैनात सुरक्षाकर्मियों दोनो को संभाल लिया।

अचानक ब्रेक लगने के कारण जनता की तरफ देख रहे प्रधानमंत्री का ध्यान भी सड़क पर गिरे बेरिकेडों पर गया। चौक पर तैनात पुलिस जवानों ने तत्काल बेरिकेड उठाए और भीड़ को नियंत्रित किया। रस्सियों के सहारे भीड़ को काॅरिडोर के भीतर आने से रोका गया।

प्रधानमंत्री के वाहन के सामने बेरिकेड गिरने की घटना को आला अफसरों ने भी गंभीरता से लिया है और कमजोर तरीके से लगाए गए बेरिकेड के लिए जिम्मेदार अफसरों पर एक्शन भी लिया जा सकता है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *