
रोड शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सिर्फ वीडी शर्मा रहे साथ।
– फोटो : amar ujala digital
विस्तार
मध्य प्रदेश चुनाव के प्रचार अभियान में अंतिम दौर में भाजपा ने इंदौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मेगा रोड शो किया, लेकिन उसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नजर नहीं आए। इसकी बड़ी चर्चा रही। यह कहा जा रहा है कि चुनावी सभाएं लेने की वजह से मुख्यमंत्री इंदौर के रोड शो में शामिल नहीं हो पाए। खुली जीप में प्रधानमंत्री के साथ सिर्फ वीडी शर्मा ही साथ रहे। प्रधानमंत्री इंदौर के तीन विधानसभा क्षेत्रों से गुजरे, लेकिन तीनों क्षेत्रों के भाजपा प्रत्याशी भी रोड शो में नजर नहीं आए। भाजपा उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय, मालिनी गौड़ और गोलू शुक्ला राजवाड़ा चौक पर लगी कुर्सियों पर ही पूरे समय बैठे रहे।
बड़ा गणपति से राजवाड़ा तक हुए रोड शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 50 मिनट से ज्यादा समय तक रहे। रोड शो में प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और वीडी शर्मा भी शामिल होने वाले थे, लेकिन मुख्यमंत्री ने मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, रायसेन, विविधा और भोपाल में चुनावी सभाएं ली। इस कारण वे रोड शो में नहीं आ सके। रोड शो की तैयारियों पर नजर रखने के लिए प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव भी दो दिन से इंदौर में थे, लेकिन वे भी रोड शो में नजर नहीं आए।
रोड शो में मुख्यमंत्री की गैरमौजुदगी पर कांग्रेस ने भी सवाल खड़े किए। शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व की नजर में प्रदेश के भाजपा नेता नाकारा साबित हो चुके है। मोदी के रोड शो में प्रदेश के नेताअेां का न हो इसका उदाहरण है।
पहले सभा तय हुई थी इंदौर में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले इंदौर में सभा लेने वाले थे, लेकिन सप्ताहभर पहले सभा के बजाए रोड शो का फैसला लिया गया। पहले रोड शो का रुट भी काफी बड़ा रखा गया था, लेकिन बाद में उसे साढ़े तीन किलोमीटर लंबाई तक सीमित रखा गया। मध्य प्रदेश के चुनावी अभियान में बड़े स्तर का पहला और आखिरी शो इंदौर में हुआ, हालांकि मोदी ने सभा में जाते समय प्रदेश क छोटे शहरों में रोड शो किए। इंदौर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी रोड शो किया था।