uttarakhand cm pushkar singh dhami in indore

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर

विस्तार


उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी बुधवार को इंदौर प्रवास पर थे। यहां उत्तराखंड सांस्कृतिक संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि मैं यहां नेता के रूप में नहीं, बल्कि देवभूमि के मुख्य सेवक के रूप में आया हूं। मुझे यह देख बहुत प्रसन्नता होती है कि देवभूमि के लोगों ने अपनी परंपरा को नहीं छोड़ा है। लंदन, दुबई कहीं भी जाओ, देवभूमि के लोग अपनी पारंपरिक वेशभूषा में नजर आते हैं।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड समान नागरिक संहिता लागू करने वाला देश का पहला राज्य बनने वाला है। विधानसभा चुनाव से पहले हमने उत्तराखंड की जनता से वादा किया था कि इसे लागू करेंगे। सरकार बनते ही हमने इसके लिए समिति गठित कर दी थी। समिति ने लाखों लोगों से सुझाव लिए, 20 हजार से ज्यादा लोगों से प्रत्यक्ष मुलाकात की। समिति ने अपने दस्तावेज शासन को सौंप दिए हैं। उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। 

मप्र में कांग्रेस ने कुछ नहीं किया

धामी ने यहां कांग्रेस को भी आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि 15 माह की कांग्रेस सरकार ने मप्र में अपनी घोषणाओं को पूरा करने के लिए कुछ नहीं किया। हिमाचल प्रदेश में भी कांग्रेस सरकार ने ऐसा ही किया था। जनता को समझना होगा कि कौन उनके काम कर रहा है। उसे ही अपना वोट दें। 

लैंड और लव जिहाद अब नहीं चलेगा

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि चाहे लैंड जिहाद हो या लव जिहाद, उत्तराखंड की जमीन पर दोनों नहीं चल पाएगा। हमने लव जिहाद रोकने के लिए सख्त प्रविधान किए हैं। मतांतरण रोकने के लिए कानून बनाया है। उत्तराखंड में शासकीय जमीन पर अतिक्रमण भी बंद किया है। साढ़े तीन हजार एकड़ से ज्यादा जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया है। उन्होंने कहा कि हम देवभूमि का मूल स्वरूप बिगड़ने नहीं देंगे।

मप्र में गुजरा बचपन याद किया

मुख्यमंत्री धामी ने मप्र में गुजरे अपने बचपन के दिनों को याद किया। उन्होंने कहा कि मप्र से मेरा पुराना नाता है। मैंने अपनी 10वीं तक की पढ़ाई सागर में रहकर की है। अब मप्र बहुत बदल गया है। पहले यह बीमारू राज्य था। हर जगह गड्ढे नजर आते थे। 2003 के बाद यहां तेजी से विकास हुआ है। अब यहां का उदाहरण दुनियाभर में दिया जाता है। स्वच्छता में इंदौर ने एेतिहासिक काम किया है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *