Kailash Vijayvargiya supporters accused of distributing gifts to women Vigilance team action

गिफ्ट ले जाती महिलाएं और दुकानदार।
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर

विस्तार


मप्र में विधानसभा चुनाव के लिए आज प्रचार का अंतिम दिन है। आज दोपहर में ही कांग्रेस ने विधानसभा एक में एक दुकान पर छापा मारकर बड़ी संख्या में साड़ियां और महिलाओं के लिए अन्य गिफ्ट पकड़े हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि भाजपा के कार्यकर्ता इसे बंटवा रहे हैं। कांग्रेस ने यह वीडियो भी वायरल किया है। गौरतलब है कि यह सीट मप्र चुनाव में सबसे चर्चित सीट बन गई है। यहां से भाजपा के कैलाश विजयवर्गीय और कांग्रेस के संजय शुक्ला चुनाव लड़ रहे हैं। बुधवार को दो जगह पर गिफ्ट बांटने की शिकायत मिली थी। एक अहिल्यापुरी तो दूसरा गोराकुंड चौराहे के पास का मामला है। दोनों ही जगह कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने छापा मारा और विजिलेंस टीम बुलाकर कार्रवाई करवाई। पंचनामा बनाकर दोनों दुकानों को विजिलेंस की टीम ने सील कर दिया है।

दोनों जगह दुकानें सील की गई

छिपा बाखल स्थित 94 अहिल्यापुरी के पास दीपमाला लेडिज स्टोर से महिलाओं को गिफ्ट बांटने का कांग्रेस ने आरोप लगाया। यहां कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला के समर्थक जीतू शर्मा मौके पर पहुंचे और उन्होंने वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कुछ देर के बाद यहां पर टीम ने पहुंचकर दुकान को सील किया। इसी तरह गोराकुंड चौराहे पर एक दुकान पर छापा मारकर साड़ियां और मिठाई के डिब्बे जब्त किए गए। यहां पर भी विजिलेंस की टीम ने कार्रवाई की। टीम ने जिस दुकान में सामान रखा था, उसे सील कर दिया। संजय शुक्ला के बेटे सागर शुक्ला भी यहां पर पहुंचे और लोगों से बातचीत की।

विधानसभा एक में लगातार शिकायतें मिल रहीं

इंदौर-1 में लगातार गिफ्ट बांटने की शिकायतें सामने आई हैं। कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय के कार्यकर्ताओं पर लगातार गिफ्ट बंटवाने का आरोप लगाते रहे हैं। कुछ दिन पहले भी उन्होंने इसी तरह से नगीन नगर की एक दुकान पर गिफ्ट बांटने के आरोप में कार्रवाई की मांग की थी। विजिलेंस की टीम यहां पर दो घंटे देर से पहुंची थी और शुक्ला ने प्रशासन पर भाजपा से मिले होने के आरोप लगाए थे। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें