
भारत बनाम न्यूजीलैंड
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
क्रिकेट विश्वकप-2023 का सेमीफाइनल 15 फरवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस बार मौका और दस्तूर भी है, जब वर्ष 2019 के क्रिकेट विश्वकप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मिली हार का बदला लिया जाए। भारतीय प्रशंसकों का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि इस बार भारतीय टीम न्यूजीलैंड को हराने में कामयाब रहेगी।
खेल प्रेमियों के बोल
हर मैच खिलाड़ियों के लिए नया होता है। मैच की रणनीति बदली हुई होती है। विकेट का मिजाज बदला हुआ होता है। न्यूजीलैंड-भारत पर दबाव होगा, लेकिन भारतीय टीम लय में है। जीत हमारी होगी।-प्रो. आसिम सिद्दीकी, विभागाध्यक्ष अंग्रेजी विभाग, एएमयू
क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है, लेकिन इस विश्वकप में जिस तरह से भारत की टीम खेल रही है, उसे देखकर लगता है कि भारत पिछले विश्वकप में मिली हार का बदला जरूर लेगा।-अजय शर्मा, प्रशिक्षक, अलीगढ़ क्रिकेट एकेडमी
विश्वकप-2019 का सेमीफाइनल याद है, जब भारत की टीम न्यूजीलैंड से हार गई थी। इस बार भारत की टीम ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है उम्मीद है पिछली हार का हिसाब बराबर करके टीम विजेता बनेगी।-हर्ष, प्रशिक्षु क्रिकेट खिलाड़ी
भारत की टीम इस विश्वकप में अजेय रहेगी। टीम का शानदार प्रदर्शन फाइनल मैच तक जारी रहेगा। रोहित शर्मा और विराट कोहली भारत को विश्व विजेता बनाएंगे। हम प्रार्थना करते हैं कि भारत विश्व विजेता बने।-देवांश राठौर, प्रशिक्षु क्रिकेट खिलाड़ी