Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya targeted Congress leader Rahul Gandhi In Jhansi

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मध्य प्रदेश का चप्पा-चप्पा भाजपा का हो गया है। कमलनाथ तक चुनाव हारने जा रहे हैं। इसके अलावा राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि राहुल को जनता तो छोड़ो, कांग्रेस पार्टी के लोग ही नेता नहीं मानते हैं। कोई भी उनके बयानों को गंभीरता से नहीं लेता है। 

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस भ्रष्ट पार्टी है, जिसने गरीबों का हक लूटकर खाया है। पहले सरकार एक रुपया भेजती थी, लेकिन गरीबों के पास 15 पैसे ही पहुंचते थे। बाकी पैसा कांग्रेस के दलाल खा जाते थे। यह बात राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी ने खुद स्वीकार की थी। लेकिन, अब गरीबों का पूरा हक उन तक पहुंच रहा है। 

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे के वायरल वीडियो के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस जब हारने लगती है, तो इस प्रकार का दुष्प्रचार करने लगती है। हालांकि, इस मामले में खुद नरेंद्र सिंह तोमर ने पत्र लिखकर निष्पक्ष जांच की मांग की है। केशव प्रसाद मंगलवार की सुबह यहां पहुंच थे। पुलिस लाइन में बने हैलीपेड पर कुछ देर रुकने के बाद वह मध्य प्रदेश के लिए रवाना हो गए। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के सिलसिले में केशव एक सप्ताह में दूसरी बार झांसी आए हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें